Sunday, October 18, 2015

SHOOTER BAISA_APOORVI CHANDELA









#‎अपूर्वी_चंदेला‬ देश का उभरता हुआ नाम 

अपूर्वी चंदेला का जन्म जयपुर में कुलदीप सिंह जी ये घर हुआ जो एक सफल होटल व्यवसाईं है

अपूर्वी चंदेला भारत की एक राष्ट्रीय शूटर है इन्होंने बहुत ही कम उम्र में सफलता के झंडे गाड़े है ये अगले ओलम्पिक के लिए क्वलिफाईड कर चुकी है वही TOI के टॉप युवा प्रतिभाओ में इनको स्थान मिला

कॉमन वेल्थ गेम 2014 ग्लासगोमें 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में 206.7 का स्कोर बनाकर भारत को दूसरी बार निशानेबाजी में स्वर्ण पदक दिलाया।

अपूर्वी चंदेला ने इतिहास रच कर जर्मनी मे अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग में भारत को कांस्य पदक जिताया.....

वही अपूर्वी ने ISSF World Cup म्यूनिख में निशानेबाजी में अपूर्वी चंदेला ने देश के लिए जीता रजत पदक

अपूर्वी लगातार 3 साल से 10 मीटर शूटिंग में नैशनल चेम्पियन है,इन्हें हाल ही में अगस्त 2016 में अर्जुन अवार्ड मिला है।

इनका परिवार हिमाचल के बिलासपुर राजपरिवार के चंदेला वंश से तालुक रखता है वहा से इनके पर दादा जी उठ कर उदयपुर आ गए थे वहा ये लीगल एडवाईजर थे महाराणा मेवाड़ के तब से ये उदयपुर में बस गए वही इनकी चौथी पीढ़ी यहाँ निवास कर रही है उदयपुर में पिछोला के पीछे "बीसलपुर हाउस" बना हुआ है

वही wikipedia पर कुछ गुर्जर भाई इन्हे अपनी जाति का बता रहे थे वहा भी एडिट करके हमारी टीम ने उसमे सुधार किया

No comments:

Post a Comment